CG – मस्तूरी विधायक लहरिया ने जयरामनगर धान मंडी का किया औचक निरीक्षण किसानों से चर्चा कर जानी समस्या टोकन कों लेकर कही ये बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//बिलासपुर विधायक दिलीप लहरिया ने सोमवार कों जयरामनगर स्थित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएँ जानी तथा खरीदी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि अभी भी किसानों को टोकन के लिए भटकना पड़ रहा है। जो चिंता का विषय हैँ उन्होंने बताया की महासमुंद में टोकन न मिलने से एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया, यह घटना बताती है कि किसान कितने परेशान है टोकन की समस्या को लेकर। किसान अपनी ही फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहे है। समितियों में 70 प्रतिशत ऑनलाइन और 30 प्रतिशत ऑफलाइन टोकन करने का नियम बनाया गया है। ऑफलाइन टोकन करने के लिए भी किसानों को कई दिनों तक सोसायटी के चक्कर लगानें पड़ रहे है।
दिलीप लहरिया ने मांग की है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 50-50 प्रतिशत टोकन करने की व्यवस्था की जाए। जिससे किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े।
समितियों में खरीदी सीमा लागू होने के कारण बहुत कम मात्रा में धान की खरीदी हो पाई है। अधिकांश समितियों मे खरीदी लिमिट कम होने के कारण किसान चिंतित है। किसानों के हित में तत्काल बढ़ाया जाना चाहिये! दिलीप लहरिया ने कहा कि गलत नीति के चलते रकबा कटौती की समस्या से किसान जूझ रहे हैं। तथा तहसील कार्यालय एवं पटवारियों के चक्कर काट रहे है। सच्चे अर्थों में किसान हितैषी होना हैँ तो प्रतिदिन खरीदी लिमिट बढ़ाए तथा एग्रीटेक पोर्टल में पंजीकृत समस्त किसानों का संपूर्ण धान खरीदकर उन्हें सुविधा प्रदान करे।




