CG – मस्तूरी विधायक की मेहनत दिखा रही रंग विधानसभा के इन गाँवों कों दो नई सड़कों की सौगात दिलीप लहरिया ने किया भूमि पूजन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़क अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्राम पंचायत बिनौरी से हरदी–भगवानपाली नहर सड़क मार्ग तथा मेनरोड बहतरा से आमाकोनी पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इन दोनों महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन मस्तूरी विधायक माननीय दिलीप लहरिया द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
प्रथम कार्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौरी से हरदी–भगवानपाली नहर सड़क मार्ग (लंबाई 3.20 किलोमीटर) के निर्माण हेतु शासन द्वारा 477.12 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं द्वितीय कार्य में मेनरोड बहतरा से आमाकोनी पहुंच मार्ग (लंबाई 1.15 किलोमीटर) के निर्माण के लिए 144.49 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने विधायक दिलीप लहरिया का पारंपरिक कर्मा नृत्य एवं डोल-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। ढोल-मांदर और लोक वाद्य यंत्रों की गूंज से पूरा गांव उल्लास और उत्साह से भर उठा।
इस अवसर पर विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान सतकली बावरे, सभापति जिला पंचायत बिलासपुर राधा खिलावन पटेल, नरेन्द्र नायक, रिखीराम नेताम, खेमराज पटेल, संतोष मरावी,देवेंद्र मेनका जगत रामशंकर जगत, कमोद धीवर, चांदनी रामदेव रात्रे,जितेन्द्र टंडन, चंद्र प्रकाश कुर्रे, राजेन्द्र घृतलहरे, राजेश कुर्रे, कांति भारद्वाज, गोवर्धन मार्शल, उमाशंकर मधुकर, देवेंद्र भारद्वाज, बादल खुटे, सरित राय, भुवन घृतलहरे,धंना जांगड़े, राहुल भारद्वाज, सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एसडीओ ग्रोवर,अभिषेक कौशिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक लहरिया के प्रति आभार जताया।




