जिला समाचार

CG – मस्तुरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में छात्र संघ कौंसिल सदस्यों का पद‌भार ग्रहण समारोह-2025 गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ समन्न पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तुरी-क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में छात्र संघ कौंसिल सदस्यों का पद‌भार ग्रहण समारोह-2025 गरिमापूर्ण वातावरण में समन्न हुआ उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा ब्लॉक अधिकारी शिवराम टंडन,उपस्थित हुए,उन्होंने अपनी आसंदी से बोलते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हिल व विद्यालय के अनुशासन संहिता को ध्यान में रखकर कौंसिल सदस्यों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। अन्य अभ्यागत के रूप में नोडल अधिकारी मंजुप्रभा मिंज,शुभ्ररानी चतुर्वेदी व्याख्याता मिनीमाता शासकीय विद्यालय टिकारी भी उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अभ्यगतों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कौंसिल सदस्यों ने पदताल का रोमांचक प्रदर्शन करते हुए मंच पर आकर पद‌भार शपथ के साथ ग्रहण किया।

कौसिल सदस्यों में उदय कुमार घृतलहरे हेड ब्याय, तथा ख्याति सिंह हेडगर्ल, वाइस हेड ब्याय, हेडगर्ल तन्मय शर्मा व अराध्या सिह, स्पोर्ट कैप्टन शिवम कश्यप व रिशिका, सदन कैप्टन के लिए नेहरू सदन से देवराजव वर्षा, गाँधी सदन से दीपांशु पटेल व हर्षिता साडू टैगोर सदन से विक्रम विवेकानंद सदन से लक्ष्य अदिति ने पद‌भार ग्रहण किया।

इस अवसर पर सांदीपनी एकेडमी के आंतरिक समन्वयक सेन्खातिर सेल्वी,विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी,शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.रीता सिंह,नर्सिंग महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.महेन्द्र वर्मन तथा प्रशासनिक प्रभारी संजीव साहू उपस्थित रहे।
समारोह का सफल संचालन मोना सिंह राजपूत ने किया ।

Related Articles

Back to top button