CG – मस्तूरी लोहर्सी में आज कलश यात्रा के साथ आरम्भ होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जानें आयोजन से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी के ग्राम पंचायत लोहर्सी में आज दिन मंगलवार 6 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ आरम्भ होगा जो पुरे ग्राम वासियों की सहयोग से कराया जा रहा है जहाँ आचार्य पंडित रुपेश चौबे पामगढ़ वाले की मधुर वाणी से क्षेत्रवासी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करेंगे आपको बताते चले की यह आयोजन 5 जनवरी से प्रारंभ होने वाली थी पर किसी कारणवश इसको एक दिन आगे बढ़ाया गया है जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है यह आयोजन लोहर्सी के बस स्टैंड के पास ही होने जा रहा है लोहर्सी उपसरपंच रामगोपाल साहू बताते है की श्रीमद् भागवत कथा महापुराण की तैयारी पिछले 1 महीने से चल रही है और इसकी तैयारी लगभग पूरी कर भी ली गई थी फिर अचानक आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल की आकस्मिक निधन हो जाने के कारण इसको एक दिन आगे बढ़ा दिया गया वहीं उपसरपंच रामगोपाल साहू आगे बताते हैं कि गांव में प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की आयोजन होती आ रही है जो परंपरा बुजुर्गों ने आरंभ किया था वह आज हम सब आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे आयोजन से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में उत्साह कें साथ ज्ञान की भी प्राप्ति होती है और यह हिन्दू धर्म कों मानने वालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होती यहां आयोजन तक भंडारे की भी ब्यवस्था की जाती है जहाँ गाँव के लोंग प्रसाद रूपी भोजन भी लेते है।




