CG – मामा ने जानवरों के लिए लगाया था करंट, चपेट में आ गया भांजा, खेत में पड़ी मिली लाश, टच करने से गई जान……

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मामा द्वारा लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसके भांजे की मौत हो गई। इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, तमनार थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट में झुलसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के मामा ने अपने फसल को बचाने के लिए करंट लगाया था, जिसकी चपेट में वह आ गया। युवक की लाश खेत में पड़ी मिली। उसके हाथ और कंधे पर झुलसने के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मृतक के मामा को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि पेलमा गांव का रहने वाला मनोहर नायक अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया था। भांजा मनोज पटेल काम से लौटकर खेत में शौच के लिए गया था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट के चपेट में आते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक जब मनोज पटेल घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। तभी उसकी लाश खेत में पड़ी मिली।
मामा से पूछताछ में जुटी पुलिस
इधर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान मौके से करंट लगाए तार बरामद किया गया और मृतक के हाथ और कंधे पर झुलसने के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इधर पुसिल ने मृतक के मामा को अपनी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई भी जारी है।