CG – महापौर प्रत्याशी आप पार्टी समीर खान का दिनांक 31/01/25 को रात्रि की घटना के संबंध में जानकारी…

महापौर प्रत्याशी आप पार्टी समीर खान का दिनांक 31/01/25 को रात्रि की घटना के संबंध में जानकारी
जगदलपुर। मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि आप पार्टी महापौर प्रत्याशी समीर खान को बीती रात किसी ने झंकार टॉकीज के सामने चोटिल कर दिया है ,जिसकी सूचना थाना को प्राप्त हुआ।
मामले की जांच हेतु घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया , सीसीटीवी में समीर ख़ान रात्रि लगभग 11.24 बजे उल्टी दिशा से स्कूटी से शहीद चौक की और आते दिखे ,झंकार टॉकीज के पास अपने स्कूटी को अचानक अपनी बायी और मोड़ते दिखे,तभी शहीद पार्क की ओर से एक मोटर साइकिल आ रही थी जो चालक के द्वारा गति धीमी नहीं करने के कारण समीर खान की स्कूटी से टकरा गई। जिसमें समीर खान स्कूटी से गिर गए और उन्हें सामान्य चोटे आई है। उक्त बाइक चालक की पता तलाश पुलिस कर रही है।
समीर ख़ान से थाना प्रभारी ने मिलकर बातचीत की ,वर्तमान में समीर खान स्वस्थ एवं कुशल है।