CG – बस्तर जिले में राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन…

बस्तर जिले में राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन
जगदलपुर। युवा कांग्रेस,जिला बस्तर के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में हो रही गंभीर अनियमितताओं के संबंध में जिला खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिले के अनेक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में राशन वितरण प्रणाली में निम्नलिखित समस्याएँ सामने आ रही हैं :-

प्रमुख समस्याएँ :-
1. राशन सामग्री कम मात्रा में वितरण — चावल, गेहूँ, चीनी आदि निर्धारित मात्रा में नहीं मिलना।
2. पॉस मशीन की बार-बार खराबी — मशीन खराब बताकर लाभार्थियों को कई दिनों तक राशन न देना।
3. डीलरों द्वारा मनमानी एवं अतिरिक्त वसूली — वजन में कटौती और अनावश्यक शुल्क।
4. सूची प्रदर्शन में लापरवाही — स्टॉक, दर सूची एवं वितरण सूची का अभाव
5. एईपीएस सत्यापन में कठिनाई — विशेषकर वृद्ध, दिव्यांग और दूरदराज़ गांवों में।
6. विभागीय निरीक्षण में कमी — नियमित निगरानी न होने से डीलरों पर नियंत्रण कमजोर।
7. उपभोक्ता शिकायतों का समाधान में देरी — समयबद्ध कार्रवाई का अभाव।
युवा कांग्रेस की मांगें :-
1. सभी पीडीएस दुकानों की तत्काल जाँच।
2. अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई।
3. स्टॉक रजिस्टर, वितरण सूची एवं दर सूची का अनिवार्य प्रदर्शन।
4. वृद्ध एवं दिव्यांग हितग्राहियों के लिए वैकल्पिक सत्यापन (OTP आधारित / ऑफलाइन)।
5. मशीन खराब होने पर भी राशन वितरण सुनिश्चित करना।
6. शिकायत निवारण तंत्र को सक्रिय और समयबद्ध बनाना।
7. ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेस जिला बस्तर ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि इन समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल, पारदर्शी और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले के सभी हितग्राही अपनी पात्रता अनुसार राशन और उपभोक्ता सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
उपस्थित सदस्य :- जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष शहर संदीप दास, समीर कुरैशी, आयुष जॉयल, रूपेश ध्रुव, किशोर बघेल, राहुल बिसोई।



