छत्तीसगढ़

CG – शहीद पार्क मुख्य मार्ग एवं मंदिर के पास से ठेले से पके हुए मांस बेचने की दुकान हटाने हेतु ज्ञापन…

शहीद पार्क मुख्य मार्ग एवं मंदिर के पास से ठेले से पके हुए मांस बेचने की दुकान हटाने हेतु ज्ञापन

जगदलपुर। हम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा यह ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें हम शहीद पार्क मुख्य मार्ग और मंदिर के पास स्थित मांस की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं।

मांग का कारण :-

1. धार्मिक भावनाएं : आपके संज्ञान मे लाना चाहते है की शहीद पार्क के अंदर हनुमान जी का मंदिर है जो कई वर्षो से स्थापित है एवं शहीद पार्क मे आने वालें एवं आस पास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।मंदिर के आसपास मांस की दुकानें होने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।

2. स्वच्छता : मांस की दुकानों से निकलने वाले कचरे और गंदगी से आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न होती है क्युकी शहीद पार्क मे सुबह और शाम कई वरिष्ठ जन एवं बच्चे टहलने आते है इन दुकानों से वें सभी असहज महसूस करते है एवं उनकी भावनाएं आहत होतीं है।

3. सामाजिक सौहार्द : मुख्य मार्ग पर मांस की दुकानें होने से सामाजिक सौहार्द पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

4. पार्किंग समस्या : शहीद पार्क के पास इन दुकानों के होने के कारण पार्क मे आये हुए लोगों हेतु पार्किंग व्यवस्था भी पर्याप्त नही हों पाती जिससे दुर्घटना होतीं रहती है एवं होने की संभावना सदैव बनी रहती है।

5. आँखों मे मिर्ची धुएँ पड़ना : मार्ग पर आते जाते समय मांस की दुकानों से अक्सर मिर्ची के धुएँ उठते है जिससे आने जाने वालों की आँखों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है। और जलन से दुर्घटना होने की संभावना होतीं है।

6. आपके संज्ञान मे हम लाना चाहते है इसके पूर्व भी कई समाजिक संघठनो द्वारा इस समस्या के संबंध मे प्रशासन कों ज्ञापन शौंप गया है। परन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गईं है।

मांग :-

1. मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास से मांस की दुकानें हटाई जाएं : हम मांग करते हैं कि मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास स्थित मांस की दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

2. वैकल्पिक व्यवस्था : हम मांग करते हैं कि मांस की दुकानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे दुकानदारों को भी परेशानी न हो और क्षेत्र की स्वच्छता और सौहार्द भी बना रहे।

अतः हमें उम्मीद है कि आप हमारी इस मांग पर ध्यान देंगे और शहीद पार्क के मुख्य मार्ग और मंदिर के आसपास से मांस की दुकानें हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। अन्यथा संघठन अपने उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं शाशन प्रशासन की होंगी।

Related Articles

Back to top button