CG – व्यापारी की मिली लाश : मॉर्निंग वॉक पर निकले थे घर से, कपड़ा व्यापारी की तालाब में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कटघोरा थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की तालाब में लाश मिली है। मृतक की पेचान कपड़ा कारोबारी जुगल अग्रवाल के रूप में हुई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की लाश राधासागर तालाब में मिली। आसपास मौजूद बच्चों ने बाहर निकालकर बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। इस दौरान वह तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचा था, अचानक फिसल जाने से वह पानी में गिरकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान कटघोरा निवासी जुगल अग्रवाल के रूप में की गई है। मृतक जुगल अग्रवाल कपड़े के व्यवसायी थे। वे अंबिकापुर–कटघोरा मुख्य मार्ग पर जुगल क्लॉथ स्टोर नाम से दुकान संचालित करते थे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुटी है।