CG – नाबालिग से दुष्कर्म : शादी का झांसा देकर मिटाता रहा हवस, बालिग होते ही वादे से मुकरा प्रेमी, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दुष्कर्म के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाता रहा। बालिग होने के बाद जब पीड़िता ने युवक से शादी के लिए कहा तो उसने गाली-गलौच करते हुए साफ इनकार कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 23 जून 2025 को पीड़िता ने थाना रामचंद्रपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम रामचंद्रपुर निवासी आरोपी आकाश जायसवाल (उम्र 19 वर्ष) ने जुलाई 2022 से 21 जून 2025 तक, जब वह नाबालिग थी, शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने जातिगत टिप्पणी करते हुए शादी से इनकार कर दिया। इस अपमानजनक व्यवहार के कारण पीड़िता ने मजबूरी में आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 19/2025 धारा – 64 BNS पॉक्सो एक्ट और जातिसूचक गाली देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।