छत्तीसगढ़

CG – नीम के पेड़ में चमत्कार! अचानक बहने लगी दूध की धारा, पीने के बाद शारीरिक कष्ट दूर होने का दावा, पूजा-पाठ करने वालों की लगी होड़…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम भालुकोंनहा में इन दिनों एक नीम का पेड़ लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। जिसे देवी चमत्कार मानकर लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दी है। वह तरल पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ से तेज गंध और हल्की आवाज के साथ यह तरल बह रहा है। इसका स्वाद उन्हें नारियल पानी जैसा लग रहा है। यह पूरा मामला वनांचल क्षेत्र भालुकोंनहा ग्राम का है।

ग्रामीण तरल पदार्थ को एकत्रित कर मटकों में भरकर प्रसाद के रूप में वितरित कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस तरल के सेवन से बीमारियों में राहत मिल रही है। ग्रामीण कार्तिक राम कुमेटी के खेत में खड़े में लगे पेड़ के आसपास अब पूजा स्थल बना दिया गया है। वहीं कई लोगों ने पेड़ को पवित्र धागों से बांधकर उसकी पूजा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हालांकि तरल में हल्की गंध है, लेकिन स्वाद नारियल पानी जैसा मीठा है।

Related Articles

Back to top button