छत्तीसगढ़

CG – पत्रकार से बदसलूकी : मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के बाद एक और पत्रकार से बदसलूकी, वन अधिकारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…..

धमतरी। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकाण्ड का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं की धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को एक वन अधिकारी ने धमकी दी। मामले में सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वन रेंज अधिकारी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। सीतानदी वन परिक्षेत्र के वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारी पर वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली और पत्रकार को ‘‘धमकाने’’ के आरोप है। दो दिन पहले ही नरेशचंद्र देवनाग रेंजर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव ने पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा घटना की जांच हेतु उपनिदेशक उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व को 7 दिनों में तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला

दरअसल, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है। पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक जनवरी को वह और उनके कैमरामैन धमतरी जिले के बोरई गांव में एक वन चौकी से संबंधित स्टोरी कवर करने गए थे। संदीप शुक्ला ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट बनाई। अगले दिन उनके न्यूज चैनल पर रिपोर्ट प्रसारित की गई थी।

पत्रकार संदीप शुक्ला ने बताया, खबर प्रसारित होने के बाद तीन जनवरी की शाम को उन्हें एक अनजान नम्बर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गाली दी और खबर को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताया और उसके बाद कई बार कॉल करके धमकाया।

जिसके बाद पत्रकार संदीप शुक्ला ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अभद्र कृत्य) और 351(4) (संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और अधिकारी देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button