छत्तीसगढ़

CG – गुम हुए 02 मोटर सायकल को थाना बसंतपुर पुलिस ने किया बरामद…

थाना बसंतपुर पुलिस कार्यवाही।

गुम हुए 02 मोटर सायकल को थाना बसंतपुर पुलिस ने किया बरामद।

गुम मोटर सायकल को किया आवेदकगणो को सुपुर्द।

नवरात्रि पर्व के दौरान आये थे माता के दर्शन के लिए।

आवेदकगण द्वारा अपना गुम मोटर सायकल को सुपुर्द पर प्राप्त करने पश्चात राजनांदगांव पुलिस के कार्य का सराहना करते हुए किया हृदय किया अभार व्यक्त।

राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि आवेदक अमर यादव पिता स्व0 प्रकाश यादव निवासी शिव मंदिर के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 23.09.2025 को यह अपने परिवार सहित अपनी मोटर सायकल एक्टिवा होण्डा क्रमांक सी0जी0/08/ए0एच0/0825 से देवी दर्शन के लिए निकले थे कि यह भीड में अपनी मोटर सायकल को भूल गया जिसे ढूंढने के उपरान्त भी नही मिला

इसी प्रकार आवेदक राघव भुआर्य पिता कन्हैया लाल भुआर्य निवासी औंधी थाना औधी जिला एम0एम0सी0 के द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना दिया कि यह अपने परिवार संिहत जिला एम0एम0सी0 से देवी दर्शन के लिए मां बर्फानी मंदिर राजनांदगांव आया हुआ था और अपनी मोटर सायकल को खडी कर माता दर्शन के लिए गया हुआ था वापस आकर देखा तो इसे इसका मोटर सायकल भीड में नही मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आवेदकगणों के गुम मोटर सायकल को ढूूढने हेतु पृथक से टीम गठित किया गया तथा उपरोक्त गठित टीम द्वारा दोनो मोटर सायकल को बरामद कर थाना लेकर आये और दोनो आवेदकगणो से संपर्क साधकर आज दिनांक 24.09.2025 को आवेदकगणो को उनके-उनके मोटर सायकल को सुपुर्द किया गया। आवेदकगण अपने-अपने मोटर सायकल को प्राप्त करने उपरान्त जिला राजनांदगांव पुलिस एवं थाना बसंतपुर पुलिस की कार्य की सराहना करते हुए हृदय से अभार व्यक्त किया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक कुश बघेल, मोहसीन खान की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button