छत्तीसगढ़

CG – चकरबेढ़ा में मनाया गया मितानिन दिवस विधायक लहरिया बतौर अतिथि हुए शामिल स्वास्थ्य सेवक हुए सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा में मितानिन दिवस कार्यक्रम सह सम्मान समारोह रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश सूर्या नें की ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा सरपंच शशि देवी घोष उप सरपंच बलराम टंडन सभी पंच जिसमे पुनीत गीत लहरे अजय जोशी कोमल टांडा गांव के वरिष्ठ नागरिक संतोष बंजारे शिव कुमार कुमार बंजारे छोटेलाल घोष सरपंच सलाहकार दशे राम घोष कुसुराम बंजारे शिवदयाल पाटले अशोक आर्य छोटेलाल घृतलहरे एलआईसी अभिकर्ता जगदीश कुर्रे संतु टंडन बिहार गंधर्व महेंद्र पात्रे बुधराम पात्रे जमीन दाता गणेश राम दिनकर मितानिन अंजू राय धनेश्वरी गीत लहरे रूप राय एस.आई.आर.सत प्रतिशत करने पर पंचायत द्वारा प्रस्तुति पत्र बी एल ओ चंपा कुर्रे अनसूया टंडन शासकीय प्राथमिक शाला थेम्हापार शिक्षिका थवईत शासकीय प्राथमिक शाला चकरबेढ़ा से देवन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।

वही विधायक लहरिया नें सम्बोधित करते हुए कहा की जहां विभाग के कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाते वहां मितानिनें पारा मुहल्ले में चाहे बारिश हो, धूप हो, पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती हैं और गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करने में तत्पर रहते हैं.

सरकार द्वारा मितानिन को टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,प्रसव पूर्व चार जांच, नवजात के बच्चे के घर भ्रमण सहित कुछ सेवाएं पर शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इनके भरोसे पूरा स्वास्थ्य विभाग टिका है, यह हैं मितानिन. फिर चाहे सामान्य टीके और पोषण के बारे में जानकारी देनी हो या कोविड संक्रमण दौर में उससे बचाव में लगी ड्यूटी या फिर कोविड टीका लगाने में लोगों को प्रेरित करना हो,मितानिन ने अपना काम बखूबी निभाया।

Related Articles

Back to top button