CG – ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी मितानिन इनके अथक प्रयासों से ही योजनों कों मिलता हैँ विस्तार अमलडीहा में हुआ सम्मान सरपंच नें कही ये बात पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जनसेवा और सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा की रीढ़ माने जाने वाले मितानिनों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अमलडीहा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच कांति किरण पटेल ने आमंत्रित मितानिन बहनों को शाल और श्रीफल भेंट कर उनका गरिमामय सम्मान किया और उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था में बहूमूल्य योगदान की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।
23 नवम्बर मितानिन दिवस पर ग्राम अमलडीहा में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित अमलडीहा के मितानिनों का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच नें मितानिनों के अथक प्रयास और उनकी सामाजिक सेवा सम्मान में कहा कि गत कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में मितानिन बहनों ने बिना किसी भय और स्वार्थ के गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य जागरूकता,टीकाकरण और जरूरतमंदों की मदद में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मातृ- शिशु स्वास्थ्य, पोषण, जनजागरूकता व प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं में सुधार के पीछे मितानिन बहनों की सतत मेहनत ही प्रमुख कारण है। मितानिन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी नही, बल्कि हर परिवार की आशा और संकट की घड़ी में सबसे पहले पहुँचने वाली सच्ची स्वजन होती है। एक तरह से वे ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की सुदृढ रीढ़ है,जिनके समर्पण की जितनी बार सम्मानित किया जाए,कम है। कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों का उत्साह तब और बढ़ा जब सरपंच कांति किरण पटेल ने उनकी निस्वार्थ सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन बहनें घर- घर पहुँचकर जिस तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुँचाती है, वह वास्तव में प्रेरणादायी और समाज के लिए पूजनीय कार्य है। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में मितानिनों का योगदान अविस्मरणीय है।मितानिनों के समर्पण, त्याग और उनकी निरंतर सेवा भावना को नमन करते हुए कहा कि मितानिन एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नही बल्कि समाज की प्रेरणाश्रोत है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की असली नायिका है तथा जो हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी रहती है। वहीं इस मौके पर कई मितानिन बहनों ने टीकाकरण, पोषण, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, बीमारियों की रोकथाम सहित अपने अनुभव और चुनौतियों को साझा किया।




