छत्तीसगढ़

CG – सुवरगुडा के कृषकों का प्रस्तावित धान खरीदी केंद्र भड़ीसार में ही विक्रय हेतु विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को लिखा पत्र पढ़े पूरी ख़बर

सारंगढ़//कुछ ही दिनों बाद पुरे छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पे धान खरीदी शुरू होनें वाली हैँ कई ऐसे भी जगह हैँ जहाँ किसानों कों धान खरीदी केंद्र दूर पड़ता हैँ और इन्ही समस्याओं कों लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम सुवरगुडा के कृषकों की मांग पर धान विक्रय हेतु प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र भड़िसार में यथावत रखने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम सुवरगुड़ा,ग्राम पंचायत देवगांव (पठारीपाली) तह. सारंगढ़,जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निवासीयों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की पुर्नगठन योजना के अंतर्गत ग्राम सुवरगुड़ा के कृषको को धान विक्रय हेतु केड़ार में शामिल किया जा रहा है जिससे ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों को धान विक्रय के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ता है। जिससे कृषक परेशान हो रहे है।अतः कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों को धान विक्रय हेतु पूर्व में प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र भड़िसार में यथावत रखने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button