CG – मॉब लिंचिंग : भीड़ की बेरहमी से दलित की मौत, चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, दूसरे दिन मुक्तिधाम के पास मिला शव…..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक दलित व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान बागबाहरा विकासखंड के ग्राम मोहबा निवासी 50 वर्षीय कौशल सहिस के रूप में हुई है। उनका शव गांव से 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास मिला है। पूरा मामला ग्राम पतेरापाली का है।
पुलिस और सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 10 बजे कौशल सहिस को गांव से एक किलोमीटर दूर रेलवे पटरी के पास वन भूमि पर केबल जलाकर तांबे का तार निकालते देखा गया। धुआं देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसके हाथ बांधे और सरपंच हेमंत चंद्राकर को सूचना दी। इसके बाद कौशल को बंधे हुए हाथों के साथ गांव लाया गया। उसे नंगे पांव पीटते हुए गांव के महावीर चौक नीम पेड़ के पास लेकर आए और जमीन पर बैठा दिया। चोर पकड़े जाने की खबर से गांव में भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान कौशल को जमकर पीटा गया। वहीं दूसरे दिन सुबह कौशल की लाश गांव के ही मुक्तिधाम के पास पड़ी मिली।
बताया जा रहा कि पतेरापाली गांव में पिछले दो-तीन दिनों में पोल्ट्री फार्म और अन्य स्थानों पर बोर से केबल वायर चोरी की घटनाएं हुई थी। ग्रामीणों को संदेह था कि कौशल सहिस इन चोरियों में शामिल था। रविवार सुबह कौशल सहिस का शव मुक्तिधाम के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पहले अज्ञात शव मानकर पंचनामा और मर्ग कायम किया। फॉरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में मारपीट के कारण अंदरूनी चोट से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।



