छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश जारी.. धारा 163लागू.. पहले धारा 144 के नाम से जाना जाता था…यह आदेश 20 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक लागू रहेगा

यह आदेश 20 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक लागू रहेगा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।आदेश के अनुसार, जिले में किसी भी व्यक्ति को घातक हथियार, जैसे बंदूक, तलवार, लाठी, विस्फोटक सामग्री आदि लेकर सार्वजनिक स्थानों पर चलने की अनुमति नहीं होगी साथ ही, किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार को सशस्त्र जुलूस निकालने या आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करने पर रोक लगाई गई है शासकीय अधिकारियों और पुलिसकर्मियों, जिनकी ड्यूटी के दौरान हथियार रखना आवश्यक है, उन्हें इस आदेश से छूट दी गई है इसके अतिरिक्त, वृद्ध या शारीरिक दुर्बलता के कारण लाठी का सहारा लेने वाले व्यक्तियों को भी इस आदेश से मुक्त रखा गया है कोई भी सभा, रैली या जुलूस आयोजित करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की अनुमति आवश्यक होगी बिना अनुमति के ऐसी किसी भी गतिविधि को निषेध किया गया है आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों या दलों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 20 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक लागू रहेगा

Related Articles

Back to top button