CG – मां और दो बेटियों की मिली लाश : बंद घर से उठी दुर्गंध तो पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी, दरवाजा खोला तो उड़ गए सब के होश, जताई जा रही ये आशंका…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में घर के अंदर मां और दो बेटियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची है। मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, ये पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है। किदा गांव के एक घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी। घर पिछले दो दिनों से बंद था। बदबू के चलते आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना छाल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। साथ ही अंदर से तेज बदबू भी आ रही थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर झांक के देखा तो पलंग पर तीन लाश पड़ी थी।
शव की पहचान मृतिका सुकांती साहू और उसके दो बच्चे के रूप में की गई। तीनों का शव सड़ चुका था। फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है। आत्महत्या थी या हत्या? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।