छत्तीसगढ़

CG मां-बेटी की मौत : पिता के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मां-बेटी को कुचला, एक हफ्ते पहले मनाया था बच्ची का बर्थडे, हादसे से सदमे में पिता…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे मे मां और बेटी की मौत हो गई। वहीं अपने आंखों के सामने हुए इस हादसे को देखकर पिता सदमे में है। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, विकास साहू मंगलवार दोपहर में अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को स्कूटी से कहीं लेकर जा रहा था। तभी भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास अचानक एक ट्रैक्टर आ गया, जिसको देखकर विकास साहू ने स्कूटी की ब्रेक मारी तो पीछे बैठी पत्नी और बेटी उछल कर गिर गई।

एक सप्ताह पहले ही मनाया था बेटी का जन्मदिन

गिरते ही दोनों मिट्टी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही परिवार ने बेटी का जन्मदिन मनाया था। आंखों के सामने हुए इस हादसे को देखकर पिता सदमे में हैं। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया और उससे ट्रैक्टर मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button