CG- मां-बेटे के रिश्ते को किया शर्मसार, बेटे-बहू ने करवाई सुपारी से मां की हत्या, सनसनीखेज हत्याकांड की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

सरंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ से मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां के हत्या की सुपारी दे दी। सुपारी किलर ने बेटे और बहू के सामने ही बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। जब पोस्टमार्टम हुआ तो हत्या की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, ये पूरा मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है। मृतक मंझली बाई पड़रीपाली गांव की रहने वाली थी। बुजुर्ग महिला ने आरोपी बेटे भजनलाल (48 वर्ष) को गोद लिया था। भजनलाल ने फर्जी तरीके से अपनी मां की जमीन को अपने नाम करवा लिया था। इसकी जानकारी जब मां को हुई तो उसने विरोध किया और थाने व कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत भी की थी। इस बात से नाराज भजनलाल और उसकी पत्नी नोनी बाई (45 वर्ष) मां को सबक सीखने के लिए परेशान करते हुए मारपीट करने लगे।
बताया जा रहा है कि हत्या से एक-दो दिन पहले ही बेटे और बहू की शिकायत बुजुर्ग महिला ने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इधर, मां की शिकायतों से परेशान आरोपी बेटे ने उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग रच डाली। बेटे ने मां की हत्या की सुपारी गांव के ही दो युवकों को दी। आरोपी ने हत्या करने के एवज में सुपारी किलरों को 40 हजार दिया। इसके बाद राज कुर्रे 20 वर्ष, साजन दास 24 वर्ष ने 16 जुलाई की रात बेटे-बहू के सामने ही बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी।
सुबह शातिर बेटे ने मां की मौत को सामान्य मौत बताकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग महिला की मौत सामान्य नहीं, बल्की किसी ने गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर बेटे को संदेही मानकर उससे कड़ाई से पूछताछ की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और हत्या करने की बात कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मां की जमीन और घर हड़पने के लिए उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो लोगों को सुपारी दी थी। सुपारी किलर ने ही मां की हत्या की थी। घटना के दौरान पति-पत्नी दोनों मौजूद थे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।