CG – माँ, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर भगवान को उतारा मौत के घाट, पिता की इस हरकत ने पूरे परिवार को बनाया हत्या का गुनहगार……

कांकेर। कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के मरामपानी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे की लत ने एक पूरे परिवार को हत्या का गुनहगार बना दिया। माँ, पत्नी, बहन और बच्चे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। पिता की शराब पीने की लत ने परिवार को इस कदर मजबूर किया कि सभी ने मिलकर पीटकर हत्या कर दी।
दरअसल, यह पूरा मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी का है। यहाँ रहने वाला भगवान सिंह रोजाना शराब पीने का आदी था। रोज शराब पीकर आता और पत्नी, बच्चे और माँ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता। रोजाना के इस व्यवहार से परिवार बेहद परेशान हो गया था।
बीते दिन भी भगवान सिंह शराब के नशे में चूर होकर घर के सदस्यों से मारपीट करने लगा। परिवार ने विरोध किया तो भगवान सिंह ने आक्रोश में आकर टंगिया से जान से मारने की धमकी दी। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।
सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया
पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं परिवार के सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया। हत्या के पीछे की वजह नशा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर माँ, पत्नी, बहन और दोनों बच्चो को गिरफ्तार कर लिया है।



