छत्तीसगढ़

CG – मोटिवेशनल स्पीकर रजनीश सर ने बच्चों को दिया अपने लक्ष्य पाने का मंत्र पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा में आज शनिवार बैकलेस डे के तारतम्य मैं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मोटिवेशनल स्पीकर सर रजनीश उपाध्याय ने बच्चों को बहुत सारी एक्टिविटी के साथ अपने मन को स्वस्थ रखने ,मेमोरी बढ़ाने और अपने लक्ष्य हासिल करने, पढ़ाई की क्षमता बढ़ाने इत्यादि पर मोटिवेशनल स्पीच दिया। कार्यशाला का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्यअतिथि को प्रभारी प्राचार्य मनोज यादव, वेद प्रकाश साहू एवं मुबस्शीर अहमद द्वारा पुष्प कुछ से स्वागत करके किया गया। इसके पश्चात मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा बच्चों को पढ़ाई को सरल बनाने, अपनी मेमोरी क्षमता बढ़ाने ,अपने लक्ष्य हासिल करने इत्यादि विषयों पर बहुत ही क्रिएटिव तरिके और एक्टिविटी के माध्यम से गुरु मंत्र दिया गया।
सभी बच्चों ने बहुत ध्यान पूर्वक सुना और कार्यशाला में अपने अनुभव को भी साझा करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया। मंच पर एसएमडीसी के सदस्य रजनीश पांडेय एवं प्रधान पाठक गरीमा साहनी की भी गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशुतोष पाण्डेय के द्वारा किया गया। अंत में प्रभारी मनोज यादव द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button