छत्तीसगढ़

CG – सांसद महेश कश्यप और विधायक विनायक गोयल ने किया 212 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन…

सांसद महेश कश्यप और विधायक विनायक गोयल ने किया 212 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

जगदलपुर। बास्तानार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 212.78 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद महेश कश्यप एवं क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर तिरथुम में सीसी सड़क, बड़े किलेपाल में दो पुलिया, किलेपाल, लक्ष्मणपारा, गुजेपाल, जामगांव, कोलंगपारा सावगेल, मलाडीपारा सावगेल, बुरगुम एवं लालागुड़ा में प्राथमिक शाला भवन, वहीं जुनाटप्पा एवं वेट्टीपारा में उच्च प्राथमिक शाला भवन तथा जुनाटप्पा में नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। साथ ही संकुल स्तर की बैठक में शामिल होकर स्कूली बच्चो और शिक्षकों से मिले।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिक्षा, सड़क, स्वच्छता एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर निवेश से ही ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सकता है।

विधायक विनायक गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण जनता को बुनियादी सुविधाएँ सुलभ होंगी और उनके जीवन स्तर में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी,रितेश दास जोशी,बास्तानार जनपद अध्यक्ष महावती मंडावी, उपाध्यक्ष विनोद कुहरामी, सरपंच मंगली पोयाम, चन्द्रशेखर, भद्रु पोडियाम,बाबुल नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button