छत्तीसगढ़

CG – मुक्तिमोर्चा ने आज लगातार इन वार्डो में किया जनसंपर्क…

मुक्तिमोर्चा ने आज लगातार इन वार्डो में किया जनसंपर्क

निगमचुनाव में खड़े पार्षद पद के प्रतयाशी महेन्द्र कर्मा वार्ड प्रिया यादव व मदन मोहन मालवीय प्रत्याशी मेहताब , अम्बेडकर बार्ड के शैलेंद्र भारती,संजय गाँधी वार्ड ज्योत्स्ना कुमार के समर्थन में किया जनसंपर्क

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा ने आज निगमचुनाव में खड़े पार्षद पद के प्रतयाशी महेन्द्र कर्मा वार्ड प्रिया यादव व मदन मोहन मालवीय प्रतयाशी मेहताब ,अम्बेडकर वार्ड के शैलेंद्र भारती,संजय गाँधी वार्ड ज्योत्स्ना कुमार के समर्थन में धुँआधार जनसम्पर्क किया। मोर्चा के संयोजकश्री नवनीत चांद के साथ मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड पहुंचे जहां उनका वार्डवासियों ने स्वागत किया।

इस मौके पर नवनीत ने अपने समस्त प्रत्याशीयो के लिए चुनाव में आशीर्वाद व कीमती मत मांगा। वार्ड के विकास समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें वार्ड के वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मोर्चा ने बताया हम वार्ड में पारदर्शिता के साथ सभी के लिये कार्य करेंगे,बुनियादी समस्याओं को पहले दूर किया जाएगा राजनीति नहीं लोगों को उनका अधिकार चाहिए।इस अबसर में वार्ड के प्रत्याशी एवं मुक्ति मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button