छत्तीसगढ़

CG – नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाये रखने राजनांदगाॅव शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया…

नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाये रखने राजनांदगाॅव शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

थाना कोतवाली , बसतपुर,लाल बाग, चिखली स्टाॅफ तथा पुलिस लाइन के करीब 100 जवान फ्लैग मार्च शामिल हुए।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.2.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक व प्रशिक्षु आईपीएस इशु अग्रवाल के हमराह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप, चिखली प्रभारी संजय बरेठ, निरीक्षक कृष्णा पाटले, ढाल सिंह साहू ,संतोष ठाकुर अजय खेस, उमेश बघेल, कौशलेश देवांगन के साथ पुलिस लाइन के करीब 100 जवानो द्वारा नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने आज थाना कोतवाली,थाना बसंतपुर ,थाना लालबाग व शहर के प्रमुख चौक पुराना बस, स्टैंड गंज चौक ,तिरंगा चौक ,जय स्तंभ चौक, महावीर चौक पोस्ट ऑफिस चौक , कन्हारपुरी, लखोली ,मोहरा , नंदाई चौक , चिकली क्षेत्र, चौखड़िया पारा, इंदिरा नगर , कौरीन भाठा क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया गया।

Related Articles

Back to top button