छत्तीसगढ़

CG हत्या ब्रेकिंग : शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने मामूली विवाद के बाद अपने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से कर दी हत्या, होली की खुशियां मातम में बदली…

होली की खुशियां मातम में बदली: नशे में बड़े भाई ने की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या…

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के तरकेला गांव में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे शराब के नशे में धुत बड़े भाई सुशील दास ने मामूली विवाद के बाद अपने छोटे भाई निर्मल दास (24) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, लेकिन शराब के नशे में बेकाबू हुए सुशील ने पास पड़ा डंडा उठा लिया और निर्मल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण निर्मल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी सुशील दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button