CG Murder News: खाना देने में हुई देरी तो पति बना हैवान!…डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की कर दी निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…..

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना देने में देरी होने पर पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Khana Derne Me Deri Hone Par Hatya) कर दी। बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
यह पूरा मामला तातापानी चौकी क्षेत्र का है। यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने खाना देने में देरी कर दी थी। जी हां इसी वजह से उसने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इधर पुलिस ने आरोपी के बेटे की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खाना देने में देरी होने पर की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान रूनिया कोड़ाकू के रूप में हुई है, जो कि सेंदूर कोटवारीटाड गांव में रहती थी। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी की शाम साढे 6 बजे के आस पास रूनिया के पति रामदेव कोड़ाकू ने उससे खाना मांगा। वहीं जब खाना देने में देरी हो गई, तो रामदेव ने लकड़ी से रूनिया को बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इधर घटना के बाद रुनिया का बेटा राजेश कोड़ाकू 2 जनवरी को थाने पहुंचा और अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी रामदेव कोड़ाकू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मामूली सी बात पर पति ने पत्नी और बेटे को मारी गोली
बता दें कि इससे पहले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र से हत्या का एक मामला सामने आया था। यहां एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। गुस्से में पिता ने अपने ही बेटे को भरमार बंदूक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस गोलीबारी में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
समझाइश के दौरान पति ने पत्नी-बेटे को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, कुवारदल्ली गांव का रहने वाला आरोपी संत कुमार शुक्रवार की रात में जंगल के किनारे ईंट बना रहा था। इसी दौरान उसका अपनी पत्नी शांति बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही आरोपी का बेटा शेखर जब उसे समझाने आया तो वह आग बबूला हो गया और उसपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंदूक से निकला छर्रा उसकी पत्नी के जबड़े में जा फंसा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।



