जशपुर। जिले में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि पेन ड्राइव को लेकर दो दोस्तों में शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ था। इस दौरान एक आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। फिर भांजे के साथ मिलकर शव को तालाब में फेंक दिया था।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 19 दिसम्बर को चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्र के घांसीमुण्डा गायबेड़ा स्थित एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव को गांववालों की मद्द से बाहर निकलवाकर पहचान कराया गया। मृत व्यक्ति की पहचान ग्राम केरसई बड़ा बस्ती निवासी भूषण तिर्की पिता लेयोस तिर्की 30 वर्ष के रूप में की गई। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु होमोसाईडल (हत्यात्मक) की बात सामने आई। चौकी उपरकछार में अप.क्र. 123/24 धारा-103, 238 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने ASP अनिल सोनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम को विवेचनाक्रम में पता चला कि 14 दिसम्बर को 10 बजे मृतक भूषण तिर्की अपने दोस्त के घर अंकित मिंज के यहां सिंगीबहार पोखराटोली मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 14 एम.के. 3105 को लेकर निकला था। विवेचना दौरान 20 दिसम्बर को मृतक के दोस्त अंकित मिंज 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पहले की शराब पार्टी, फिर दोस्त को उतारा मौत के घाट
संदेही ने बताया कि इस वर्ष ख्रीस्त राजा पर्व के दिन सिंगीबहार मिडील स्कूल के पास भूषण तिर्की से मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। साथ में दोनों ने कई बार शराब भी पी थी। 14 दिसम्बर को भूषण तिर्की के मोटर सायकल में दोनों साथ मिलकर तपकरा जाकर साउण्ड बाक्स, पेन ड्राईव एवं लीड वायर खरीदे। फिर तपकरा शराब भट्ठी में शराब खरीद कर दोंनों साथ में पिये। बाजार आकर सब्जी खरीदे और सिंगीबहार मीडिल स्कूल के पास पहलवान टोली में एक बोतल महुआ शराब पीये।
करीब 4.30 बजे शाम को अंकित मिंज के घर पहुंचे। यहाँ नया साउण्ड बाक्स को मोबाइल से कनेक्ट कर जोर-जोर से गाना बजाने लगे और साथ में लाये महुआ शराब को दोनों साथ में पिये। इसी दौरान आरोपी लघुशका करने बाहर निकला और कुछ देर बाद अंदर आया तो देखा उसका नया पेन ड्राईव नहीं था। भूषण तिर्की से दो-तीन बार पेन ड्राईव के सबंध में पूछा। जवाब नहीं मिलाने पर आरोपी ने मृतक के पैंट के पाॅकेट को चेक किया। इस दौरान पाॅकेट के अंदर नया पेन ड्राईव मिला।
आरोपी गुस्सा में आकर हाथ-मुक्का से मृतक को मारा तो वह जमीन पर गिर गया, जिसके बाद पैर से सीना एवं गर्दन को दबा दिया। इतना ही नहीं घर पर पड़े एक लकड़ी के डण्डा से मृतक के सिर में वार कर हत्या कर दिया। शव को घर में धान बोरा के बगल में छिपा दिया। मृतक का मोबाइल से सिम को तोड़कर फेंक दिया और मोबाइल को छिपाकर रख दिया।
भांजे के साथ शव को तालाब में फेंका
शाम में आरोपी अंकित मिंज का 16 वर्षीय भांजा घर में आया। आरोपी अपने भांजे के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक के बोरा में भरकर बांध दिये और रात करीब 7-8 बजे मोटर सायकल में डालकर घांसीमुण्डा गायबेड़ा के बांध के पास ले गए। जिसके बाद शव को पानी में धकेल दिए और मोटर सायकल को लेकर घर वापस आये। घर के बाहर प्लास्टिक बोरा और रस्सी को आग लगाकर मोटर सायकल को घर अंदर खड़ा कर दोनों सो गये।
दूसरे दिन आरोपी का भांजा मृतक की मोटरसाइकिल को सोनाटोंगरी पुलिया ले जाकर नीचे गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित मिंज के कब्जे से डण्डा, मोबाइल, मोटर सायकल को बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में एक नाबालिग आरोपी भी संलिप्त है। पूछताछ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।