छत्तीसगढ़

CG – दुनिया में आने से पहले मासूम की हत्या : पिता ने बेटी के सामने गर्भवती पत्नी को सब्बल से वार कर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम….

बिलासपुर। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक ने अपनी मासूम बेटी के सामने गर्भवती पत्नी के सिर पर हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मां को खून से लथपथ और तड़पती हुई देखकर बेटी दौड़कर कमरे से बाहर निकली और दूसरे कमरे सो रहे परिवार के सदस्यों को उठाकर घटना की जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

कोनी पुलिस ने बताया कि ग्राम लोफंदी निवासी संतोषी केंवट (30) की शादी 6-7 साल पहले तखतपुर के खपरी निवासी जितेंद्र केंवट के साथ हुई थी। उनकी इशिता केंवट 8 साल, सृष्टि केंवट 5 साल, मिष्टी केवट 1.5 वर्ष तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती हो गई, जिसके कारण परिवार समेत दो महीने से अपने ससुराल लोफंदी में रहते थे।

बताया जा रहा है कि जितेंद्र केंवट शराब के नशे मेें घर आया। खाना खाने के बाद जितेंद्र ने चरित्र शंका करते हुए पत्नी संतोषी के साथ गाली-गलौज की। उसकी साली कुमारी कुंती केंवट ने मना किया तो वह चुप हो गया। कुछ समय बाद जितेंद्र ने कहा कि हम पति पत्नी को एक साथ कमरे में सोने दो। पुराना घर के कमरे में जितेंद्र अपनी पत्नी संतोषी व बच्चे के साथ रात 9 बजे सोने चला गया। बाजू के कमरे में उसका साला सुखदेव केंवट सो रहा था। कुंती अपनी मां उर्मिला बाई केवट, बहन करूणा केंवट के साथ निर्माणाधीन घर में सोने चली गई।

कुछ समय बाद संतोषी की आठ वर्षीय बेटी सृष्टि भागते हुए अपनी मौसी के पास पहुंची और बताया कि पिता ने मां को मार दिया। कुंती, ने अनुसुइया और मां उर्मिला पुराने घर पहुंचे, जहां खाट पर संतोषी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उनके पहुंचते ही जितेंद्र भाग निकला। परिवारजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची और शव को चीरघर भेजा।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह घटना के बाद पुणे जाने की कोशिश में था। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

मां की मौत, पिता जेल गया; डेढ़ साल की मासूम को संभालती रही मौसी

संतोषी की तीन बेटियां इशिता (08),सृष्टि (05) और मिष्टी (डेढ़ वर्ष) हैं। तीनों मां के साथ नानी के घर आई थीं और मौसियों के साथ रह रही थीं। बुधवार रात मां की हत्या के बाद इशिता और सृष्टि सहमी रहीं। घर में भीड़ और पुलिस देखकर दोनों नानी से चिपकी हुई थीं। वहीं डेढ़ साल की मिष्टी सुबह से दूध के लिए रोती रही, जिसे कुंती और अनुसुइया संभालती रहीं।

Related Articles

Back to top button