छत्तीसगढ़

CG – पूर्व उपसरपंच की हत्या का खुलासा : 2 भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों ने बताई चौंकाने वाली वजह, पुलिस ने 2 भाइयों को किया गिरफ्तार……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में गांव के 2 भाइयों को अभिरक्षा में लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरपियों के पास से मोटरसाइकिल और हथियार जब्त किया गया है। पूरा मामला रतनपुर थाना इलाके का है।

दरअसल, पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल के गुमशुदगी की 4 दिसंबर को रिपोर्ट लिखाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो तकनीकी साक्ष्य भैंसाझार जंगल और डैम के आसपास छानबीन की। 5 दिसंबर को झाड़ियों में लापता पूर्व उपसरपंच का शव और बाइक बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची।

जांच में मृतक से पूर्व में विवाद होने के कारण 3 महीने पूर्व से गांव से अलग रहने वाले रंजीत खाण्डे और सुधीर खाण्डे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बताया कि लोहे के पाईप और लकड़ी के बेंत से हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस घटना में अन्य सहयोगियों और पहलुओं के संबंध में लगातार पूछताछ कर रही है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि सूर्यप्रकाश बघेल की गुमशुदी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी जांच कर रही थी। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 5 दिसंबर भैंसाझार जंगल में गुमशुदा की बाइक और शव बरामद कर लिया गया। जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई। 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सुधीर खांडे और रंजीत खांडे से कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपने जुर्म कबूल लिया। घटना में इस्तेमाल बाइक, लोहे का रोड और लकड़ी के बेंत बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button