छत्तीसगढ़

CG – छात्र की हत्या : राजधानी में 9वीं के छात्र की हत्या, इस बात को लेकर दो छात्रों में हुआ विवाद, धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का मामला सामने आया है। जहां छात्रों के बीच हुये विवाद में एक नाबालिग छात्र की हत्या हो गई। दोनों के बीच में हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा था। आज भी इसी बात को लेकर फिर से दोनों के बीच में विवाद हुआ। इतने में नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से साथ में पढ़ने वाले छात्र के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग की मौत हो गई। मृतक और आरोपी छात्र दोनों नौवीं कक्षा में पढ़ते थे।

ये पूरा मामला थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर का है। नौवीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बाल कटिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। आज जब मृतक छात्र स्कूल के लिए निकला था। इसी दौरान आरोपी छात्र के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी नाबालिग ने नुकीले हथियार से छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले के बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकला।

आसपास के लोगों ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button