छत्तीसगढ़

CG – रहस्यमयी तरीके से गुमशुदा लाली का 16 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, पता बताने वालों को मिलेगा इतने लाख का इनाम…..

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिले के ग्राम कोसा बाड़ी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई मासूम लाली का 16 दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मीडिया से बातचीत में जल्द ही खुलासा होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बहुत ही संवेदनशील मामला है। हम खुद चाह रहे हैं कि बच्ची का जल्द सकुशल वापसी हो। पुलिस प्रशासन सरकार पूरी ताकत के साथ लगी हुई है, हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

वहीं उसे ढूढने या उसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी ने ईनाम देने की घोषणा भी कर रखी है। मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने बच्ची का पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस तरह मासूम बच्ची लाली का पता बताने वाले को कुल 1 लाख 40 हजार की राशि दी जाएगी।

बता दें, मुंगेली जिले के कोसाबाडी गांव से 12 अप्रैल की रात 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। दरअसल, बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अब तक मासूम बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले में अब तक आरोपी का पता नहीं लगा सकी है।

इधर मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत में लिए संदेहियों का जल्द ही नार्को टेस्ट की बात कही है। ताकि इस घटना का खुलासा हो सके।

Related Articles

Back to top button