छत्तीसगढ़

CG – भदौरा में 23 अक्टूबर से नवधा रामायण का आयोजन 1 नवम्बर कों गायन प्रतियोगिता ग्रामवासियों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के समीप ग्राम भदौरा में आगामी 23 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नवधा रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन ग्राम भदौरा रामायण मंडली एवं ग्रामवासियों के संयुक्त सहयोग से संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और पूरे ग्राम में भक्तिमय वातावरण व्याप्त है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उद्घाटन दिवस 22 अक्टूबर के दिन कलश यात्रा के साथ विधिवत पूजा-अर्चना और मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन पाठ में प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस के विभिन्न कांडों का पाठ,भजन-कीर्तन एवं संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। इस तारतम्य में 31 अक्टूबर को शाम से देर रात तक मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। समिति ने जानकारी दी कि समापन दिवस 1 नवम्बर के दिन हवन,ब्राम्हण भोज एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि,धर्मप्रेमी नागरिक एवं आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम की धार्मिक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीराम भक्तिरस में सहभागी बनने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button