छत्तीसगढ़

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,31 नक्सली ढेर,2 जवान शहीद,भारी मात्रा में हथियार बरामद…

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 घायल हो गए हैं, जिन्‍हें उपचार के लिए लाया गया है।

नया भारत डेस्क : छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 घायल हो गए हैं, जिन्‍हें उपचार के लिए लाया गया है।

मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में DRG और STF के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हैं। जवानों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है। वहीं बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ रही है। बड़ा ऑपरेशन है। बैकअप पार्टी भेजी गई है।

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें से 65 बस्तर संभाग में ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।

Related Articles

Back to top button