CG- नक्सली संगठन ने जारी किया पत्र, बोले-स्कूल, आंगनबाड़ी, बिजली का नहीं करते विरोध, पढ़िए पूरा पत्र…..

रायपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर संघर्ष विराम की मांग की है। नक्सलियों के उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो रूपेश ने पत्र जारी कर कहा है कि हम पूर्ण युद्धविराम कर देंगे, लेकिन इसके लिए अनुकूल वातावरण पहले बनाना चाहिए। शांति वार्ता के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई रूकनी चाहिए। हम जवानों को दुश्मन नहीं मानते हैं। माओवादी संगठन ने अपने पीएलजीए नक्सलियों से भी अपील की है कि पुलिस बलों पर हमला न करें।
प्रेस नोट में कहा कि वे लोग आंगनबाड़ी, पेयजल, बिजली स्कूल का विरोध नहीं करते है। हम विकास विरोधी नहीं है।
पत्र के जारी होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में प्रेसवार्ता की और कहा कि नक्सलियों ने एक बार फिर शांति वार्ता की अपील की है, लेकिन वे सामने आएं। जो भी बातचीत करना चाहते हैं, वे मुझसे संपर्क करें। मैं उन्हें सुरक्षा दूंगा, लेकिन बंदूक का जवाब बंदूक से ही दिया जाएगा।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के प्रेस नोट में लिखा है कि वे स्कूल, आंगनबाड़ी, बिजली का विरोध नहीं करते है। अगर ऐसा है तो उन गांवों में अब तक टीवी क्यों नहीं देखा गया। खेती और सिंचाई की सुविधाएं अब तक क्यों नहीं पहुंची है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरेंडर करना चाहता है तो हम तैयार है। हम छोटे बड़े सभी समूहों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
पढ़िए पूरा पत्र…