CG-नक्सली ढेर : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…..

डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच 4 जुलाई की रात से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है। 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव समेत हथियार भी बरामद किया गया है।”
“बस्तर IG सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है। जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, आज भी रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है।”
“जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। 4 जुलाई की शाम जब जवान उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात में रुक-रुककर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।”
“आज 5 जुलाई की सुबह जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक पुरुष माओवादी का शव और हथियार बरामद किया गया है। सुबह भी रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। जवान अभी घटना स्थल पर ही मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी है।”