छत्तीसगढ़

CG – नक्सलियों ने फिर की कायराना हरकत : बेटे के बाद पिता की कर दी निर्मम हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल…..

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया गांव की है। मृतक की पहचान ग्राम निलावाया के रहने वाले बंडी कोर्राम के रूप में हुई है। धारदार हथियार से वार कर बंडी कोर्राम की जान लेली। जानकारी के मुताबिक़, देर रात नक्सलियों का समूह गाँव पहुंचा था। उन्होंने बंडी कोर्राम को घर से बाहर बुलाया।

चार साल पहले ली थी मृतक के बेटे की जान

उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या से गाँव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ, घटना को लेकर पूछताछ करने पर पता चला करीब चार साल पहले नक्सलियों ने बंडी कोर्राम के बेटे हरेंद्र कोर्राम की भी हत्या कर दी थी। फ़िलहाल अरनपुर थाना पुलिस और सुरक्षा बल मामले की जांच में जुट गयी है। नक्सलियों पर नजर रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button