CG-नक्सलियों ने फिर की शांति वार्ता की पेशकश…! सरकार से युद्धविराम की मांग…सोशल मीडिया पर पत्र वायरल

छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के बीच एक बार फिर माओवादियों की ओर से शांति वार्ता का प्रस्ताव सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पत्र में नक्सलियों ने केंद्र और राज्य सरकार से एक बार फिर वार्ता की अपील की है। इस पत्र में उन्होंने सरकार से एक महीने का युद्धविराम घोषित करने की मांग की है, ताकि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो सके। पत्र में माओवादियों ने सरकार से एक अधिकृत प्रतिनिधिमंडल गठित करने का आग्रह भी किया है, जो वार्ता की दिशा और स्वरूप तय कर सके। माओवादियों का कहना है कि वे शांति वार्ता के लिए गंभीर हैं और बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहते हैं।
संगठन पर बढ़ता दबाव
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों की सघन कार्रवाई, माओवादियों के शीर्ष नेताओं के मारे जाने और बड़ी संख्या में कैडर के आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन अंदर से कमजोर होता जा रहा है। यही वजह मानी जा रही है कि अब वे एक बार फिर वार्ता की मेज पर आने को तैयार दिख रहे हैं।
सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब सभी की नजर राज्य और केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी है। इससे पहले भी कई बार शांति वार्ता की कोशिशें हुई हैं, लेकिन वे नाकाम रहीं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरकार इस बार नक्सलियों की अपील को गंभीरता से लेती है या नहीं।