धमतरी

CG नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम…नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था IED…मौके पर किया निष्क्रिय…


छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने एक बड़ी नक्सली साजिश को किया नाकाम करते हुए 10 किलो वज़न का डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और बीडीएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो का कमांड टिफिन आईईडी बम बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया…

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया है। इस पर एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन एवं एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के हमराह में डीआरजी नगरी और बीडीएस टीम का संयुक्त बल शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुआ…

सर्चिंग के दौरान पुलिस बल को चंदनबाहरा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में 10 किलो आईईडी प्राप्त हुआ। डीआरजी की सुरक्षा और बीडीएस टीम की तकनीकी दक्षता से विस्फोटक को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया…
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश विफल हो गई। एसपी परिहार ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।

Related Articles

Back to top button