छत्तीसगढ़

CG – नारायणपुर जिला ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों ने लगाया IED, नक्सलियों का मकसद था जवानों को नुक्सान पहुंचाना, ऐसा नहीं हो पाया, जिसमें निर्दोष ग्रामीण IED की चपेट में आए, 1 की मौत और 02 के घायल होने की सुचना मिली…

CG – नारायणपुर जिला ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों ने लगाया IED, नक्सलियों का मकसद था जवानों को नुक्सान पहुंचाना, ऐसा नहीं हो पाया, जिसमें निर्दोष ग्रामीण IED की चपेट में आए, 1 की मौत और 02 के घायल होने की सुचना मिली…

नारायणपुर। थाना ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ।

चोट कि प्रकृति गंभीर होने से ग्रामीण को ओरछा से नारायणपुर रेफेर किया जा रहा है।

युवक की पहचान :-

नाम: शुभम पोडियम
पिता: बामन पोडियम
उम्र: 20 वर्ष
गांव: इतुल, थाना ओरछा

आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य संस्था में भी रेफर करवाया जायेगा।

ओरछा क्षेत्र में ही कुरुशनार में नक्सलियों के एक और आईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत और 2 के घायल होने की सूचना है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

Related Articles

Back to top button