छत्तीसगढ़

CG – लापरवाही की भेंट चढ़ी मासूम की जिंदगी : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 8 साल के बच्चे की गई जान, इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, फिर हो गई मौत…..

बिलासपुर। झोलछाप डॉक्टर के इलाज से एक और मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने झोलछाप डॉक्टर के इलाज से एक मासूम बच्चे की जान जाने का आरोप है। परिजनों का आरोप है कि 8 वर्षीय बच्चे की मौत डाक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के कारण हो गई है। परिजनों ने उसे सिम्स लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सरगांव थाना इलाके के धरदई गांव का है। रविंद्र यादव अपने बेटे को बच्चे सिम्स लेकर पहुंचे थे। बच्चे की हालत पिछले कुछ दिनों से खराब थी, जिसके चलते उसे फीवर और सर्दी हो चुकी थी। लेकिन सिम्स पहुंचने तक 8 वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया कि उनका बेटा युग यादव 8 वर्ष का था और कुछ दिन पहले अपनी नानी के घर मनेन्द्रगढ़ गया था। जहां वह बीमार हो गया, घर के लोगों ने एक झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराया। इलाज के दौरान झोलाछाप डाक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद बच्चे की तबीयत और भी बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे मनेन्द्रगढ़ से सरगांव लाए, इसके बाद भी बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं हो सका। सोमवार को परिजन उसे सिम्स लेकर पहुंचे, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजन शोक में डूबे हैं।

Related Articles

Back to top button