छत्तीसगढ़

CG – नेतानगर दुर्गाउत्सव समिति मस्तूरी द्वारा सप्तमी की रात जगराता का आयोजन भजन कीर्तन से गुंजा पंडाल मोहल्ले में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//मस्तूरी पंचायत के नेतानगर में दुर्गाउत्सव समिति मस्तूरी के द्वारा गाँव में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया गया जहां माता जगत जननी माँ दुर्गा की स्थापना किया गया और यहाँ डांडिया नृत्य भजन कीर्तन का आयोजन रोज किया जाता हैँ आपको बताते चलें की मोहल्ले के युवा नवजवानों के द्वारा यहाँ समिति बना कर दुर्गा पूजा किया जा रहा हैँ जहां ना सिर्फ युवाओं की बल्कि मोहल्ले के सभी वर्ग के लोंग यहाँ प्रतिदिन पूजा अर्चना करने पहुंच रहें हैँ सप्तमी रात कों जगराता का भी आयोजन किया गया और दूर दूर से लोंग यहाँ माता दुर्गा की पंडाल में भजन कीर्तन के लिए पहुंचे और माता से आशीर्वाद प्राप्त किए मालूम हो की नवरात्र के आठवे दिन नौ कुंवारी कन्याओ कों कन्या भोज भी कराया गया कन्या भोज को माता की विदाई का एक अहम हिस्सा माना गया है। इस अवसर पर देवी मां को प्रिय व्यंजन बनाकर पहले उन्हें अर्पित किया जाता है और फिर कन्याओं को परोसा जाता है। भोग बनाते समय कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी बताया गया है, तभी व्रत का पूर्ण फल मिलता है।

Related Articles

Back to top button