छत्तीसगढ़

CG – नेतराम मधुकर बने ग्राम पंचायत धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच…

नेतराम मधुकर बने ग्राम पंचायत धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच

मधुकर ने ग्राम के मतदाताओं व समर्थकों का किया आभार

सक्ती। जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी में इस बार चश्मा छाप पर चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी नेतराम मधुकर जी ने शानदार जीत दर्ज की है आपको बता दे की ग्राम पंचायत धमनी में त्रिस्तरीय चुनाव में सरपंच पद के लिए दो ही प्रत्याशी रहे जिसमें नेतराम मधुकर जी ने अपने विरोधी को 417 वोट के बड़ी अंतर से मात देकर विजयी हुए हैं।

मधुकर को इस बार ग्राम पंचायत धमनी के मतदाताओं का भरपुर सहयोग एवं आशीर्वाद मिला है नेतराम मधुकर के चुनाव जीतने के बाद गांव में बड़ी खुशी का माहौल है साथ ही उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत धमनी में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा जैसे बिजली पानी सड़क तालाब की सौंदरीकरण गलियों की साफ सफाई स्ट्रीट लाइट जैसे सभी कार्यों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह जीत ग्राम धमनी के सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की है हम सभी मिलकर ग्राम पंचायत धमनी को विकास की ओर अग्रसर करेंगे हमारे सभी नवनिर्वाचित पंच और ग्राम के सभी बुद्धिजीवी व्यक्तियों की राय से सभी कार्य किए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button