छत्तीसगढ़

CG – हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का नया कारनामा उजागर, इस तरह के कांड को भी अंजाम देते थे सूदखोर तोमर बंधु, एक और FIR दर्ज…..

रायपुर। सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। 5 माह में दोनों भाइयों पर दर्ज यह आठवां केस है। शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने शिकायत में बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर परिवार के साथ दुकान में आया था। वह अपने नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर सहित अन्य सामान ले गया। वह दोबारा भी आया और सामान खरीदा। कुल 10.50 लाख रुपए का सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

एक साल तक फोन करने पर गुमराह करता रहा। बाद में धमकाने लगा। इससे डरकर चांडक शांत हो गया। अब वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। तोमर ब्रदर्स के खिलाफ इस साल पांच माह में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 8 केस दर्ज हुए हैं। तेलीबांधा में रोहित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है।

कई गुना ज्यादा वसूला पैसा

कारोबारी नरेश सचदेवा ने 2.5 लाख कर्ज लेकर 20 लाख लौटाए। गोपाल कुमार ने 2 लाख लेकर 28 लाख लौटाए। हरीश कछवाहा ने 3.5 लाख लेकर 50 लाख लौटाए। जयदीप बैनर्जी ने 16 लाख लेकर 52 लाख चुका दिए हैं।

Related Articles

Back to top button