CG – नया भारत खबर का हुआ असर : परीक्षा केंद्रों में खुलेआम चल रहा नकल, जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे दोषियों पर कार्यवाही, देखें सूचना पत्र…

CG – नया भारत खबर का हुआ असर : परीक्षा केंद्रों में खुलेआम चल रहा नकल, जिला शिक्षा अधिकारी कर रहें दोषियों पर कार्यवाही, देखें सूचना पत्र…
जगदलपुर, बकावंड। आपके विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला कोरटा में कक्षा 5वी की केन्द्रीकृत परीक्षा के दौरान शिक्षकों के द्वारा खुलेआम नकल करवाई जाने संबंधी समाचार सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। उक्त समाचार प्रसारण से विभाग की छवि धूमिल हुई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि आप एवं विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण नहीं कर रहे है। केन्द्रीकृत परीक्षा में इस प्रकार का नकल होना अत्यंत ही खेदजनक है।
आपका यह कार्य आपकी स्वच्छंदता एवं अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक है। यह कृत्य छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है। अत: आप अपना समाधान कारक स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर आज ही प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण समाधान कारक नहीं पाये जाने एवं समय सीमा में प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।