CG : नई-नई शादी, फिर नवविवाहिता की मौत से गांव में मचा हड़कंप, इस वजह से गई जान, जांच में जुटी पुलिस……

धमतरी। धमतरी जिले में एक नवविवाहिता ने ज़हर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतिका की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम भटगांव का है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन नवविवाहिता की मौत को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
मामला धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटगांव का है। मृतका की पहचान तनुजा साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तनुजा ने घर पर ही ज़हर का सेवन कर लिया। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वे उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तनुजा साहू की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। ऐसे में पुलिस इस मामले को सामान्य आत्महत्या मानकर नहीं चल रही है।
घटना की सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। क्या यह पारिवारिक विवाद का मामला है या किसी तरह के मानसिक दबाव का इन सभी पहलुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है।



