छत्तीसगढ़

CG – ठगी का नया तरीका : ना ही OTP दिया न कोई ऐप डाउनलोड किया, ना कॉल मैसेज आया… फिर भी अकाउंट हो गया खाली……

बिलासपुर। जिले से ऑनलाइन ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने अब बिना ओटीपी और ऐप डाउनलोड किए ही अकाउंट खाली कर दिया। इस दौरान ठगों ने न कोई कॉल और मैसेज किया, लेकिन मोबाइल यूजर्स के खाते से 49,998 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

शहर के तारबाहर स्थित सुमंगलम अपार्टमेंट में रहने वाले युगल किशोर मुंदडा (50) घर पर थे। रात में खाना खाने के बाद वे सोने के कमरे में पहुंचे। इसी बीच अचानक उनके मोबाइल पर अकाउंट से रुपए कटने के मैसेज आने लगे। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब उन्होंने मोबाइल में बैलेंस चैक किया तो उनके खाते से एक के बाद एक चार बार में 49,998 रुपए कट चुके थे।

पुलिस जांच में जुटी

थोड़ी देर तक उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर फैमिली मेम्बर्स में इस मामले में बताया। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button