छत्तीसगढ़

CG- आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न मामले में नया मोड़: महिला ने ऑडियो में आरोपों से किया इनकार, अधिकारी बोले—साफ छवि को निशाना बनाने की साजिश….

रायपुर. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में अब नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाली महिला का आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोई यौन उत्पीड़न नहीं होने की बात कह रही है. शिकायतकर्ता महिला की बहन और जीजा ने भी इस आरोप को झूठा बताते हुए खुद को भुक्तभोगी बताया है. वहीं आईपीएस डांगी ने इस पूरे विवाद को एक बड़ी साजिश करार देते हुए कहा है कि उनकी साफ सुथरी छवि को उच्च पदों पर संभावित नियुक्तियों के समय निशाना बनाया जा रहा है.

शिकायतकर्ता महिला की बहन और जीजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि पापा को भी 376 के झूठे आरोप में फंसाया गया था. झूठा आरोप लगाकर हम लोगों को भी एट्रोसिटी के मामले में फंसाया गया था.

बता दें कि एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर बीते सात सालों से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य के साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों से शिकायत की है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2017 में वह रतनलाल डांगी के संपर्क में आई थी. तब डांगी कोरबा एसपी के पद पर तैनात थे. शुरू-शुरू में सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी. रतनलाल डांगी की दंतेवाड़ा पदस्थापना के दौरान पीड़िता वीडियो काल के ज़रिए उन्हें योगा सिखाया करती थी. दंतेवाड़ा के बाद रतनलाल डांगी का तबादला राजनांदगांव हो गया. तब भी वह संपर्क में बनी रही.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि सरगुजा आईजी बनने के बाद रतनलाल डांगी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया. उच्च पदस्थ अफसरों से की गई शिकायत में पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी अपनी पत्नी की ग़ैर मौजूदगी में उसे बंगले पर बुलाते थे.

आईपीएस डांगी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी

आईपीएस रतनलाल डांगी ने आरोप लगाने वाली सब इंस्पेक्टर की पत्नी के विरुद्ध डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा उसकी शिकायत के पहले ही दे दिया था. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और इसमें शामिल अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैक मेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं.

आईपीएस छाबड़ा और कुर्रे करेंगे मामले की जांच

आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू हो गई है. 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा के अलावा आईपीएस मिलना कुर्रे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

आरोप की होगी जांच : सीएम साय

इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि चाहे कोई भी अधिकारी हो. अगर आरोप लगे हैं तो उस पर जांच होगी और अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित ही कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button