CG – नवनियुक्त निगम महापौर ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, होटल के पास गंदगी देख भड़की मेयर, इन दो बड़े होटल संचालकों को दिया ये अल्टीमेटम…..

रायपुर। रायपुर की नवनियुक्त निगम महापौर मीनल चौबे ने शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के बड़े रेस्टोरेंट्स में शामिल बैजनाथपारा स्थित होटल नूरजहां और एमजी रोड में मंजू ममता रेस्टोरेंट के किचन का कचरा सीधे निगम के नाले-नालियों में गिरने पर नाराजगी जताई। चौबे ने दोनों होटल संचालकों को व्यवस्था सुधारने के अल्टीमेटम दिया।
जयस्तंभ चौक से दुर्गा कॉलेज रोड में लगने वाले संडे बाजार का भी महापौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार के व्यापारियों को मेन रोड छोड़कर दुकानदारी करने की हिदायत दी। एमजी रोड में शाम से लगने वाली नाइट चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बंद करने और विकल्प के रूप में कांच या फिर फाइबर को उपयोग में लाने की हिदायत दी। महापौर ने भविष्य में गंदगी फैलाने वाले सम्बंधित चौपाटी दुकानदारों पर हिदायत के बाद जुर्माना लगाने को कहा है।